Search
Close this search box.

सीएम योगी ने अयोध्या में क्यों दिया ये बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या का गौरव पांच सौ वर्ष बाद वापस आया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मिल्कीपुर उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने भगवान राम को विकास के प्रतीक के रूप में वर्णित किया और कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के पथ पर सबका विश्वास प्राप्त कर रही है। सीएम ने कहा कि कहा बाबर को अपना पूर्वज मानने वालों को इंडोनेशिया के लोगों से सीख लेनी चाहिए।
अयोध्या का गौरव पांच सौ वर्ष बाद वापस आया

आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहाकि अयोध्या का गौरव पांच सौ वर्ष बाद वापस आया है। उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस चौकी भी बन रही है और मंदिर निकल रहे हैं।

सीएम ने ग्राम प्रधानों को भी साधा

सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। न सिर्फ अमानीगंज, मिल्कीपुर और हरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित किया, बल्कि भाजपा शासन में मिली सुविधाओं का भी उल्लेख किया।

सीएम ने ग्राम प्रधानों को गांवों के विकास की रीढ़ बताया। कहा, ग्राम पंचायतें अब आत्मनिर्भर बन रही हैं। ग्राम प्रधानों को पहले काम के सिलसिले में साइबर कैफे जाना पड़ता था, लेकिन अब गांवों में ही एक कर्मी की नियुक्ति की गई। कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराईं गईं, जिससे ग्राम प्रधानों को काम करने में आसानी हुई।

 

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को न हो असुविधा: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाकुंभ के दृष्टिगत अयोध्या की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आश्रय स्थल आदि की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 40-45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इनमें अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे। यहां श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड समेत अनेक मंदिरों व स्थलों पर दर्शन करेंगे। स्थानीय प्रशासन दर्शनार्थियों की सुरक्षा, दर्शन पूजन, आश्रय स्थल आदि की तैयारियां पूर्ण कर ले।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment