Search
Close this search box.

भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोरबंदर हेलीकॉप्टर हादसे में कानपुर निवासी पायलट बलिदान
रविवार दोपहर पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई है। मृतकों में मूलरूप से शिवली, कानपुर देहात के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव के छोटे बेटे सुधीर यादव भी शामिल हैं।

सुधीर भारतीय तटरक्षक बल में एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) में पायलट थे। इनकी तैनाती इन दिनों पोरबंदर में थी। सुधीर के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। एयरफोर्स में कार्यरत बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि 10 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी।

 

 

तकनीकी खराबी के कारण हादसा

उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण विमान क्रैश हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में चालक दल के तीनों सदस्यों की मौत

पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment