

इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है ‘छावा’, जिसने हल्ला नहीं किया, बल्कि पुष्पा 2 ( Pushpa 2) से लेकर एनिमल और जवान जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों का सीधा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शिकार किया है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। विक्की कौशल के करियर के लिए तो ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है।
दिनेश विजन के मैडॉक के बैनर तले बनी ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। 33 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग लेने वाली छावा को सिनेमाघरों में आए हुए मंगलवार को 12 दिन पूरे हो चुके हैं। सोमवार के बाद अब फिल्म के मंगलवार के अर्ली आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके बाद अब छावा 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस अब कुछ ही दूर रह गई है। मंगलवार को विक्की कौशल की छावा ने सिंगल डे कितना कलेक्शन किया, चलिए जानते हैं:
छावा का मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर रहा धमाकेदार
एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली छावा ने पहले हफ्ते में ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 219.25 करोड़ के आसपास कमाई कर ली थी। उसके बाद फिल्म का शुक्रवार-शनिवार और रविवार तो धमाकेदार रहा। सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का समीकरण थोड़ा सा बदला और मूवी ने सिंगल डे पर तकरीबन 18.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया।

400 करोड़ से में शामिल होने के लिए चाहिए छावा को इतने करोड़
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा ने देखते ही देखते 300 करोड़ का आंकड़ा चुटकी में पार कर लिया था, अब ये फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बैचेन है। 12 दिनों में छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 362.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म को 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बस अब 38 करोड़ चाहिए और जिस रफ्तार से छावा दौड़ रही है, वह दिन दूर नहीं है, जब ये फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम लिखेगी। आपको बता दें कि विक्की कौशल ने फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार अदा किया, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है।
