Search
Close this search box.

देश भर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है ईद उल फितर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश भर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है ईद उल फितर

भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार 31 मार्च की तारीख को सुबह से ही लोग मस्जिदों में इबादत करने के लिए रहे हैं। आइए जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में लोग ईद मना रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं।

8:07 AM (IST)

लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

मध्य प्रदेश के भोपाल में ईद के अवसर पर ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें।

8:05 AM (IST)

भोपाल में ईदगाह मस्जिद में नमाज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग ईद के अवसर पर ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं।

7:59 AM (IST)

आज का दिन सभी के लिए शुभ है- इकबाल अंसारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “आज दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है… ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं। आज का दिन सभी के लिए शुभ है, हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है….कहीं कोई भेदभाव नहीं है…

7:58 AM (IST)

नोएडा में सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान तैनात

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। सभी मस्जिदों के बाहर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं।संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा (गौतमबुद्ध नगर) ने कहा, “आज ईद की नमाज अदा की जा रही है और साथ ही नवरात्रि भी चल रही है, इसको देखते हुए पुलिस ने सभी  आबादी क्षेत्रों में और सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। हमने सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक गुरु से बातचीत की है इसके अलावा हमारी पीएससी, सिविल पुलिस और अन्य सहायक शाखाओं के माध्यम से हम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जहां भी ऐसे स्थान हैं जहां पर पूजा अनुष्ठान या कोई अन्य धार्मिक आयोजन होना है, नमाज अदा की जानी है, वहां पर हमारी पुलिस की पिकेट मोबाइल गश्त कर रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और यातायात प्रबंधन भी अच्छा रहे। सभी प्रदेशवासियों को त्योहार के लिए हार्दिक बधाई।  हमारी पुलिस के करीब 5000 अधिकारी इस समय सड़क पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन के साथ-साथ हम अपने अन्य उपकरणों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं..”

7:57 AM (IST)

दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में नमाज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में एकत्रित हुए और नमाज अदा की।

 

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment