Search
Close this search box.

पेपर लीक मामले में एसडीएम हनुमान राम गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेपर लीक मामले में एसडीएम हनुमान राम गिरफ्तार

जैसलमेर के फतेहगढ़ के SDM हनुमान राम को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी जयपुर से आई SOG की टीम ने की। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

सलमेर के फतेहगढ़ के SDM हनुमान राम को पेपर लीक मामले में SOG ने गिरफ्तार किया है, जयपुर से आई SOG की टीम ने उन्हें बुधवार तड़के पकड़ा। SDM हनुमान राम को SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़ने की सूचना है। SOG अब जयपुर मुख्यालय पर SDM हनुमान राम से पूछताछ करेगी।

क्या है मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर रेंज पुलिस की साईक्लोनर टीम द्वारा 3 दिन पहले पकड़े गए पेपर लीक के सूत्रधार पति नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा ने पूछताछ में SDM हनुमान राम का नाम लिया है। शायद इसी शक पर हनुमान राम को जयपुर SOG की टीम ने पकड़ा है। अब पूछताछ के बाद ही पकड़े जाने के मामले में खुलासा हो पाएगा। फतेहगढ़ SDM हनुमान राम के पकड़े जाने की सूचना से जिले में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। हर कोई इसी मामले पर चर्चा कर रहा है।

पति-पत्नी के पकड़े जाने पर आया नाम

तीन दिन पहले रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार पति-पत्नी को एक ही समय पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। पति नरपतराम गोवा में छुपकर फरारी काट रहा था, जबकि पत्नी इंद्रा जोधपुर में ही पाल रोड स्थित खेमे का कुआं में एक मकान में पहचान छुपाकर रह रही थी। दोनों को साइक्लोनर टीम ने एसओजी को सौंपा। पति के पकड़े जाने की भनक लगते ही पत्नी भागने की फिराक में थी, लेकिन उसके पहले ही पकड़ी गई।

एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार आरोपी जालोर के निवासी

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार आरोपी जालोर के बागोड़ा के बड़ानिया निवासी नरपतराम (29) पुत्र शंकरराम विश्नोई को गोवा में वाइन शॉप से और उसकी पत्नी इंद्रा (27) को जोधपुर में ही पाल रोड स्थित खेमे का कुआं स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया। फर्जीवाड़ा कर एसआई एग्जाम में पास हुई हरखू जाट तक एसओजी पहुंची थी।

बाड़मेर जिले के निवासी है हनुमान राम

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के बिसारणियां निवासी हनुमानराम विरड़ा को RAS परीक्षा सितम्बर 2021 में 22 वीं रैंक मिली है। हनुमानराम 2016 से लगातार आरएएस की तैयार कर रहे थे और दूसरे प्रयास में आरएएस में 22 रैंक मिली। आरएएस हनुमानराम बाड़मेर के एक छोटे से गांव बिसारणिया के रहने वाले हैं। इनके परिवार में पिता कौशला राम, माता पेम्पो देवी और दो भाई और छह बहने हैं। पिता और भाई गांव में खेती करते हैं।

फरवरी 2025 में फतेहगढ़ SDM का पद किया ज्वाइन

हनुमान राम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से आरएएस की तैयारी की थी। 2016 में आरएएस की परीक्षा दी, लेकिन तब फाइनल में हुआ नहीं था। फिर 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ। सरकारी नौकरी करते हुए आरएएस की तैयारी को छोड़ा नहीं और फिर आरएएस में हो गया। हनुमान राम की पहली पोस्टिंग 13 फ़रवरी 2023 चितलवाना (जालोर) में SDM के पद पर हुई। इसके बाद SDM बागोड़ा (सांचोर) के पद पर रहे और शिव SDM के पद पर तबादला हुआ। जैसलमेर के फतेहगढ़ में 11 फ़रवरी 2025 को SDM के पद पर ज्वाइन किया। हनुमान राम 2021 मे सांख्यिकी विभाग मे कार्यरत था, तभी डमी केंडिडेट बना व 2022 में SDM पद पर चयन हुआ।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment