Search
Close this search box.

आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में उड़ाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में उड़ाया

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख का घर देर रात ब्लास्ट में उड़ा दिया गया। बताया जाता है कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का दस्ता आसिफ के घर पहुंचा था। जांच में कुछ विस्फोट मिले जिन्हें डिफ्यूज करने लिए ब्लास्ट किया गया।

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर ब्लास्ट में ध्वस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के अवंतीपोर के त्राल इलाके के मोंघामा में हुए धमाके में आतंकवादी आसिफ शेख का घर नष्ट हो गया। पहलगाम आतंकी हमले में आसिख शेख का नाम सामने आया है।

तलाशी के दौरान बक्से में मिली बैटरी और तार

जानकारी के मुताबिक देर रात भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ CRPF का दस्ता आसिफ़ शेख़ के त्राल वाले घर पर पहुंची। घर की तलाशी के दौरान एक बक्से के अंदर तार और बैटरी नुमा कुछ दिखाई दे रहा था। उसे कंट्रोल एक्सप्लोजन के साथ डिफ्यूज किया गया और उसी दौरान तेज धमाका हुआ जिससे आसिफ शेख घर मिट्टी में मिल गया। किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, क्योंकि इलाके को खाली करा दिया गया था और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया था। जानकारी के मुताबिक 42 आरआर की इंजीनियर्स टीम द्वारा पुष्टि के बाद इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

 

 

एलओसी पर गोलीबारी

उधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तानी सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह गोलीबारी की।

22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ था हमला

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशान बनाया और 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं। सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है, वीजा रद्द कर दिए हैं और राजनियकों को भारत से वापस जाने को कहा गया है।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai