

अमृतसर का कठिया वाला बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक सवार बदमाशों ने एक गैंगस्टर को गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
जाब के अमृतसर में सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के पास कठिया वाले बाजार में गैंगवार हुआ है। बाइक पर सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले बाजार में गैंगस्टर सोनू मोटा को गोलियों से भून दिया। गोली लगने से सोनू की मौके पर मौत हो गई। सोनू पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज थे।
इस वजह से हुई गैंगस्टर की हत्या
जानकारी के अनुसार, सोनू मोटा को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। कुछ साल पहले पार्षद गुरदीप पहलवान के कत्ल के पीछे भी सोनू का हाथ था और शक है कि गुरदीप के करीबियों ने ही सोनू का कत्ल किया है। एडीसीपी विशाल जीत का कहना है कि बाइक सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की धड़पकड़ की कोशिश की जा रही है।
गैंगवार का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
बाजार में हुए गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि बाजार में लोग आ-जा रहे हैं। भीड़ में एक तरह से बाइक पर सवार दो लोग जा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर से बाइक पर सवार दो अन्य लोग जा रहे हैं। इस दौरान बदमाशों ने बाइक चला रहे गैंगस्टर सोनू मोटा पर गोली चला दी। गोली लगने से सोनू जमीन पर गिर गया। सोनू की बाइक पर पीछे से बैठे शख्स ने भी जेब से पिस्टल निकालकर बदमाशों को दौड़ा लिया और फायरिंग करने लगा। हालांकि बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार में जो जहां था वहां से भागने लगा।
सोनू को लगी पांच गोलियां
जानकारी के अनुसार, अमृतसर के कठियां वाला बाजार में ये गैंगवार मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। गैंगवार पुरानी रंजिश को लेकर हुई। सोनू को करीब पांच गोलियां लगी हैं।
