छत्तीसगढ:ट्रिपल इंजन की सरकार की उम्मीद में भाजपा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी जोर-शोर से प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अब हमें डबल इंजन के बाद अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है’

डबल इंजन की सरकार का जुमला तो आपने खूब सुना होगा। बीजेपी के नारों में डबल इंजन की सरकार प्रमुखता से छाया रहता है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि अब डबल इंजन के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कोरबा में आयोजित विजय संकल्प रैली में हिस्सा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही डबल इंजन की सरकार बना ली है। अब हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में  11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी जोर-शोर से प्रचार कर रही है। सोमवार को बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया। 20 प्रमुख वादों वाले ‘अटल विश्वास पत्र’ नामक घोषणा पत्र को जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में महिलाओं के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट, बाजारों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ का विस्तार तथा स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा का वादा किया गया है। भाजपा ने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्राओं को मुफ्त ‘सैनिटरी पैड’ एवं सभी नगर निगम क्षेत्रों में ‘सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर’ खोलने का भी वादा किया है।

घोषणापत्र में किए गए वादे

  1. नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएगी तथा सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाएगी।
  2. प्रधानमंत्री आवास-शहरी परियोजनाओं (पीएमवाई-यू) को तेज़ी से पूरा करेगी तथा वर्तमान में स्वीकृत तीन लाख पीएमवाई-यू घरों का निर्माण सुनिश्चित करेगी।
  3. प्रत्येक नगर निगम में ‘महापौर सम्मान निधि’ की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत यूपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  4. प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ की सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके।
  5. रेहड़ी पटरी वालों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि के माध्यम से तीस हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  6.  स्वयं-सहायता समूहों के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना होगी। ‘माई सिटी ऐप’ लॉन्च किया जाएगा, जो नगर निगम की सभी ऑनलाइन सेवाओं को सुनिश्चित करेगा।
  7. छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे, जिसके तहत निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा और सभी मरीजों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र जारी किया जाएगा।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment