

अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस की सेहत में सुधार हो रहा है। इस बीच वेटिकन में हजारों लोगों ने पोप के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है। डॉक्टरों ने इससे पहले बताया था कि पोप के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ है।
पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हजारों लोग सेंट पीटर स्क्वायर में एकत्र हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। वेटिकन में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 45 मिनट तक चली प्रार्थना का नेतृत्व किया।
गुर्दे में खराबी के दिखे शुरुआती लक्षण
इससे पहले चिकित्सकों ने बताया था कि खून की जांच से पता चला है कि पोप फ्रांसिस के गुर्दे में खराबी के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा था कि फ्रांसिस की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी और रविवार को उन्होंने लोगों से बात भी की थी, प्रार्थना सभा में भाग लिया था।
‘सेप्सिस’ है बड़ा खतरा
चिकित्सकों ने चेतावनी दी थी कि फ्रांसिस के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। वेटिकन की ओर से उपलब्ध कराई गई अब तक की चिकित्सा जानकारी में ‘सेप्सिस’ की शुरुआत का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
‘उन्हें तकलीफ में देखना दुखद’
सर्दी और बारिश के बीच सोमवार रात में हुई प्रार्थना के दौरान लोगों ने पोप के जल्द ठीक होने की कामना की। वेटिकन ने सोमवार शाम एक सकारात्मक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जिसमें हाल के दिनों की तुलना में पोप की स्थिति को बेहतर बताया गया। प्रार्थना सभा में एक रोमानिया के रॉबर्ट पिएत्रो ने कहा, “उन्हें तकलीफ में देखना दुखद है।”
