रेसलर सुशील कुमार को मिली नियमित जमानत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रेसलर सुशील कुमार

पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से हत्या के मामले में नियमित जमानत मिल गई है। सुशील ने मई 2021 में साथी पहलवान सागर धनखड़ की पीटकर हत्या कर दी थी। उनके वकील का कहना है कि इसमें काफी देरी हुई है और वह पिछले 3.5 साल से जेल में हैं। अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद उन्हें जमानत दी है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को हत्या के मामले में जमानत दे दी है। सुशील ने मई 2021 में साथी पहलवान सागर धनखड़ की पीटकर हत्या की थी। इससे पहले उन्हें पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी। 

पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिलने पर उनके वकील एडवोकेट आर एस मलिक ने कहा कि इसमें काफी देरी हुई है। वह पिछले 3.5 साल से जेल में है। सभी गवाहों की जांच हो चुकी है। उसके खिलाफ अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। अदालत ने इसे जमानत के आधारों में से एक माना, इसलिए उसे आज जमानत दे दी गई। 31 गवाहों की जांच हो चुकी है। 

हम अभी भी आदेश की हार्ड कॉपी का कर रहे हैं इंतजार-वकील

पहलवान सुशील कुमार को जमानत दिए जाने पर उनके वकील सुमित शौकीन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आदेश अभी घोषित ही हुआ है और हम अभी भी आदेश की हार्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले पर आज बहस हुई और बहस करीब डेढ़-दो घंटे तक चली।

अदालत ने मामले के सभी तथ्यों की सराहना की है। चूंकि वह करीब साढ़े तीन साल से हिरासत में है और इतने लंबे मुकदमे के बाद भी सिर्फ 31 गवाहों की ही जांच की गई है। उन सभी तथ्यों पर उच्च न्यायालय ने विचार किया है और नियमित जमानत दी गई है।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment