Search
Close this search box.

इजरायल का ऐसा कदम कि गाजा में मचा कोहराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इजरायल और हमास के बीच जंग में तबाह हुआ गाजा

गाजा में संकट और बढ़ गया है। इजरायल ने गाजा में बिजली की सप्लाई रोकने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे इजरायल का मकसद हमास पर बंधकों रिहाई को लेकर दबाव बनाना है।

इजरायल के हमलों के बाद गाजा में हालात भयावह हैं इस बीच इजरायल ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। इजरायल का कहना है कि वह गाजा को बिजली की आपूर्ति बंद कर रहा है। गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद होने से हालात और भी खराब हो जाएंगे। इजरायल ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब एक सप्ताह पहले ही उसने 20 लाख से अधिक लोगों को गाजा में सभी प्रकार की वस्तुओं की आपूर्ति बंद कर दी थी।

क्या बोले इजरायल के ऊर्जा मंत्री?

इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बताया कि उन्होंने इजरायल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन को इलाके की बिजली सप्लाई रोकने का आदेश दिया है। कोहेन ने कहा कि मैंने गाजा पट्टी के लिए बिजली की सप्लाई तुरंत बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हम अपने पास मौजूद हर रास्ते का इस्तेमाल करेंगे ताकि बंधकों की रिहाई हो और गाजा से हमास का खात्मा सुनिश्चित किया जा सके।

तबाह हो चुका है गाजा

इजरायल के इस कदम को हमास पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम का पहला चरण पिछले सप्ताह समाप्त हो गया था। हमास ने युद्ध विराम के अधिक कठिन दूसरे चरण पर वार्ता शुरू करने पर जोर दिया है। युद्ध के कारण गाजा काफी हद तक तबाह हो चुका है और वहां बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर और सौर पैनलों का उपयोग किया जाता है।

इजरायल और हमास के बीच जंग में तबाह हुआ गाजा

 गाजा को लेकर क्या है मिस्र का प्लान

इस बीच यहां यह भी बता दें कि,  गाजा से लोगों को हटाकर उसके विकास संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के उलट मिस्र गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना गाजा के पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है। मिस्र के प्रस्ताव में गाजा के भीतर सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने की बात कही गई है जहां फलस्तीनी शुरुआत में रह सकते हैं, जबकि मिस्र और अंतरराष्ट्रीय निर्माण कंपनियां गाजा पट्टी से मलबे और अन्य ढांचों को हटाएंगी और फिर वहां निर्माण करेंगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment