Search
Close this search box.

धनाश्री ने शेयर किया पोस्ट महिलाओं पर कही ये बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चर्चा में धनाश्री वर्मा का पोस्ट
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ चल रहे डिवोर्स ड्रामा के बीच धनाश्री वर्मा ने एक बार फिर एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ हलचल मचा दी है। धनाश्री का ये पोस्ट देखने के बाद ज्यादातर लोग इसे युजवेंद्र चहल और आरजे महविश से जोड़कर देख रहे हैं।

धनाश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी एक एक क्रिप्टिक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं, जिससे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके तलाक की चर्चाएं एक बार फिर से तेज हो गई हैं। हाल ही में चहल को दुबई में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महविश के साथ देखा गया। चहल को महविश के साथ देखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। वायरल तस्वीरें और वीडियो में दोनों हंसते हुए साथ में भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। महविश ने भी चहल के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और साथ में इंडिया की जीत का जश्न मनाया। अब चहल और महविश की तस्वीरों के बाद धनाश्री का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

धनाश्री वर्मा का पोस्ट

धनाश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन महिलाओं को लेकर एक ऐसी बात कही जिसे युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। धनाश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है।’ धनाश्री के इस पोस्ट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

दुबई स्टेडियम में साथ दिखे महविश और युजवेंद्र

कई लोगों ने इसे चहल और महविश के बारे में बढ़ती चर्चा से जोड़कर देखा। क्रिकेटर और रेडियो जॉकी की वायरल तस्वीरों के ठीक बाद उनके बयान के आने से अटकलों को और हवा मिल गई है। चहल की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। वहीं जब हाल ही में क्रिकेटर को दुबई स्टेडियम में महविश के साथ देखा गया तो दोनों के डेटिंग की चर्चाएं और भी तेज हो गईं। खासतौर पर चहल और धनाश्री के तलाक की चर्चाओं के बाद।

धनाश्री वर्मा का पोस्ट

Dhanashree Verma

महविश का पोस्ट

टीम इंडिया की जीत के बाद महविश ने मैच से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह चहल के साथ जश्न मनाती नजर आईं। इन तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी। इसमें एक वीडियो भी शामिल था जिसमें वह और चहल एक हल्के-फुल्के पल को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे थे। अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- “कहा था ना जीता के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!।” यह पहली बार नहीं है जब चहल और महविश का नाम साथ में जोड़ा गया है। जनवरी में, उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई, जिसके बाद से डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment