

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के निकट आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध होने के संदेह में कई आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुसाइड हमलावर चेकपोस्ट पर हमला करना चाहता था लेकिन उसने सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया।
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद अब सुसाइ़ड अटैक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमला अफगान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने करवाया है।
हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने 8 से 9 आतंकियों को मार गिराया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कथित तौर पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में जंडोला सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला किया।
सुरक्षाबलों ने मार गिराए हमलावर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंडोला के पास काफी तेज धमाके के साथ गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुसाइड हमलावर चेकपोस्ट पर हमला करना चाहता था, लेकिन उसने सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया।
यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर कैंप के पास हुई। इसके पहले क्वेटा से पेशावर जा रही नौ बोगियों वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार दोपहर एक बजे विद्रोहियों ने ओसी पुर के बोलन इलाके में पटरी को उड़ा दिया था।
पाकिस्तानी सेना ने सभी बंधकों को मुक्त कराने के साथ ऑपरेशन खत्म होने का दावा किया है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान शुरू किया और बुधवार शाम को सफलतापूर्वक सैन्य अभियान पूरा किया। दूसरी तरफ, बलूच विद्रोहियों ने सुरक्षाबलों के 100 जवानों को मारने के साथ ही 150 बंधकों के कब्जे में होने का दावा किया है।
