

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्स्क इलाके का दौरा किया जहां 1300 वर्ग किलोमीटर भूमि पर यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया था। रूस ने इस क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर 400 से अधिक सैनिकों को गिरफ्तार किया है। पुतिन ने सेना से कुर्स्क को अवैध कब्जे से मुक्त करने का आदेश दिया और कहा कि जल्द ही शेष यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा जाएगा।
सैन्य पोशाक में कुर्स्क पहुंचे पुतिन ने सैनिकों से मुलाकात की और कहा कि वहां आए यूक्रेनी सैनिकों से पूरी सख्ती से निपटें और पकड़े गए लड़ाकों से आतंकियों जैसा व्यवहार हो।
रूसी सेना ने 400 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को गिरफ्तार किया
पता चला है कि कुर्स्क में रूसी सेना ने 400 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों और लड़ाकों को गिरफ्तार किया है। हाल के महीनों में रूसी सेना ने यूक्रेन में कई सफलताएं हासिल की हैं। उसने आगे बढ़ते हुए यूक्रेनी जमीन पर कब्जे किए हैं और यूक्रेन के कब्जे में गए अपने सीमावर्ती इलाके कुर्स्क की 1,300 वर्ग किलोमीटर भूमि का ज्यादातर हिस्सा खाली करा लिया है।
गुरुवार को राष्ट्रपति पुतिन ने मिलिट्री ड्रेस में वहां पहुंचकर रूस के कब्जा वापस लेने पर मुहर लगा दी। वहां पर उन्होंने सेना के वरिष्ठ कमांडरों के साथ बैठक भी की।
सेना करे कार्रवाई: पुतिन
पुतिन ने सेना से कहा कि वह जल्द से जल्द कुर्स्क को अवैध कब्जे से मुक्त कराए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे। बाद में रूसी सेनाओं के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने बताया कि यूक्रेनी सेना के कब्जे से कुर्स्क की 86 प्रतिशत जमीन वापस ले ली गई है, अब महज 200 वर्ग किलोमीटर जमीन के टुकड़े पर ही यूक्रेन के सैनिक हैं, इस हिस्से से जल्द उन्हें खदेड़ दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रविवार को रूसी कमांडो गैस पाइपलाइन के जरिये कुर्स्क के यूक्रेनी सेना के कब्जे वाले इलाके में पहुंचे थे और वहां उन्होंने अचानक हमला कर दुश्मन सेना को भारी नुकसान पहुंचाया था।
