Search
Close this search box.

गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर पथराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर पथराव

द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की रिजर्व गाड़ी का कांच फोड़ा, रावजी गैर मेले में हुई घटना

किसी ने चुपके से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गाड़ी का कांच फोड़ा है। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले में शामिल रिजर्व गाड़ी का कांच फोड़ दिया गया। होली के दिन शाम के समय हुई घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी ने हॉकी मारकर गाड़ी का सामने वाला कांच फोड़ा है। हालांकि, कांच पूरी तरह से टूटकर अलग नहीं हुआ, लेकिन जहां पर हॉकी का वार हुआ है, वहां शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

गजेंद्र सिंह शेखावत मंडोर के पारंपरिक राव जी गैर मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां किसी ने चुपके से उनके काफिले में शामिल रिजर्व गाड़ी का कांच फोड़ दिया। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है।

लोगों से मिल रहे थे मंत्री

गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के भीतरी शहर में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई। मंडोर राव जी की गैर में शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

कैसे हुई घटना?

जोधपुर के मंडोर में आयोजित होने वाली पारंपरिक राव गैर में शिरकत करने शेखावत मंडोर पहुंचे। शेखावत का काफिला मंडोर उद्यान के पास रुका, जहां से शेखावत अपनी गाड़ी से उतरकर जनता के बीच मेल मिलाप के लिए पहुंच गए। इस बीच किसी शरारती तत्व ने हॉकी से वार करके शेखावत के काफिले में शामिल रिजर्व गाड़ी का कांच फोड़ दिया। घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। दरअसल काफिले में एक रिजर्व गाड़ी होती है यदि मंत्री की गाड़ी में कोई तकनीकी खामी आ जाए तो उसे रिजर्व गाड़ी में मंत्री सफर करते हैं। गौरतलब है कि राव जी की गैर में मंडोर उद्यान के बाद करीब 8 से 10000 लोग एकत्रित होते हैं। अधिकांश लोगों के हाथों में हॉकी मैच बॉल के बल्ले या लठ्ठ होते हैं। इस पारंपरिक गैर का सदियों से आयोजन होता आया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment