Search
Close this search box.

पेरू में हिंसा ने लिया भयानक रूप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पेरू में हिंसा ने लिया भयानक रूप, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल
पेरू में हिंसा के चलते हालात बहुत बिगड़ गए हैं। लिहाजा राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। अब सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी गई है।
 पेरू की हिंसा ने बहुत विकराल रूप धारण कर लिया है। राजधानी लीमा में खूनी हिंसा को देखते हुए राष्ट्रपति ने आपाताकाल की घोषणा कर दी है। ताकि बिगड़ते हुए हालात को काबू में लाया जा सके। बता दें कि राष्ट्रपति ने एक लोकप्रिय गायक की हत्या के एक दिन बाद शुरू हुई व्यापक हिंसा के बीच, सोमवार को राजधानी में आपातकाल की घोषणा की और हिंसा की बढ़ती घटनाओं से निपटने में पुलिस की मदद के लिए सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया।

पेरू की राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे की सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि आपातकाल 30 दिन तक रहेगा और इस दौरान सभा करना और आंदोलन करना समेत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। यानी पुलिस और सेना न्यायिक आदेश के बिना लोगों को हिरासत में ले सकती है। पेरू में हाल के महीनों में हत्याओं, जबरन वसूली और सार्वजनिक स्थानों पर हमलों के मामलों में वृद्धि हुई है।

हत्या और वसूली के मामलों में बड़ा इजाफा

पेरू की हिंसा का अंदाजा इस बता से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस ने एक जनवरी से 16 मार्च तक हत्या के 459 मामले दर्ज किए जबकि अकेले जनवरी में जबरन वसूली के 1,909 मामले दर्ज किए गए। प्रख्यात बैंड ‘आर्मोनिया 10’ के प्रमुख गायक पॉल फ्लोरेस की रविवार को हत्या के बाद हिंसा की घटनाएं चरम पर पहुंच गईं। बोलुआर्टे सरकार ने इससे पहले सितंबर और दिसंबर के बीच आपातकाल की घोषणा की थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment