Search
Close this search box.

राजस्थान की हार का रियान पराग ने बताया कारण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद बताया ये कारण
राजस्थान रॉयल्स को रियान पराग की कप्तानी में आईपीएल 2025 में लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को अपना अगला मैच 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेलना है।

रियान पराग पिछले कई साल से राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हर बार टीम उन्हें रिटेन करती है, इस बार तो उन्हें कुछ मैचों में कप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन वे कप्तान के तौर पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। लगातार दो मैच हारकर टीम की हालात काफी खराब है। मैच के बाद रियान पराग ने टीम के बारे में कम बात की और अपने बारे में ज्यादा। अभी वे कम से एक और मैच में टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

राजस्थान की हार का रियान पराग ने बताया कारण

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले तो बल्लेबाजी करते हुए काफी कम रन बनाए थे, उसके बाद जब उम्मीद जताई गई थी कि गेंदबाजी कुछ कमाल करेंगे तो उसमें भी टीम खराब खेल ही दिखाती हुई नजर आई। इस बीच मैच के बाद जब रियान पराग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे 170 रन का स्कोर बनाना चाहते थे, जो काफी हद तक सुरक्षित होता। लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी। करीब 20 रन कम रह गए। उन्होंने कहा कि वे क्विंटन डिकॉक को जल्दी आउट करना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज नाकाम रहे और वे ऐसा नहीं कर पाए। खुद को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रियान पराग ने कहा कि पिछले साल टीम चाहती थी कि वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करें, लेकिन इस बार टीम की जरूरत नंबर तीन पर है। इसलिए वे इस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है।

अब सीएसके से होगा राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला अब 30 मार्च को है, जब उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलना है। ये मैच भी गुवाहाटी में ही होगा। लेकिन अपना पिछला मैच जीतकर आ रही चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने उसका जीतना इतना भी आसा नहीं होगा। टीम की कमाल शायद रियान पराग के ही हाथ में रहेगी। पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि तीन मैचों में रियान पराग कप्तानी करेंगे, इसके बाद संजू सैमसन कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। संजू सैमसन हालांकि खेल तो रहे हैं, लेकिन वे पूरे टाइम मैदान पर नहीं रहते, इसलिए कप्तानी नहीं कर रहे हैं।

केकेआर ने 8 विकेट से जीता मैच 

इस बीच अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 151 रन ही बना सकी। यानी केकेआर को जीत के लिए 152 रन चाहिए थे। टीम ने इस स्कोर को 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और आठ विकेट से ये मैच जीतकर दो अंक हासिल किए और अंक तालिका में अपना खाता भी खोल लिया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment