Search
Close this search box.

मंत्री विश्वास सारंग ने पूरा किया अपना वादा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री विश्वास सारंग ने पूरा किया अपना वादा

रविवार को छोला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में मंत्री विश्वास सारंग दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें एक रोती हुई महिला मिली थी। मंत्री ने उससे वादा किया था कि उसकी समस्या का समाधान करेंगे।

मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर के बाहर रोती हुई जिस महिला से उसकी समस्या सुलझाने का वादा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है। मंत्री विश्वास सारंग ने न केवल महिला के बच्चे की स्कूल फीस माफ करवाई, बल्कि उसके पति को भी नौकरी दिलवाई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रविवार को छोला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में मंत्री विश्वास सारंग दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन कर लौटते समय मंत्री सारंग की नजर मंदिर की चौखट पर रो रही एक महिला पर पड़ी। महिला के पास दो छोटे बच्चे थे और वह परेशान हाल में खड़ी थी। महिला की दशा देखकर मंत्री सारंग तुरंत उसके पास पहुंचे और उसकी समस्या को सुना। इस दौरान उन्होंने महिला से वादा किया कि वह उसकी समस्या का समाधान करेंगे।

दरअसल महिला ने रोते हुए मंत्री को बताया था कि उसके पति वेल्डिंग का काम करते हैं, लेकिन इस समय आर्थिक तंगी चल रही है और घर में बड़ी समस्या है। बच्चों की स्कूल फीस भरना भी मुश्किल है। इसके बाद मंत्री ने महिला को मदद का भरोसा दिया था।

इसके बाद मंत्री ने महिला और उसके पति को अपने ऑफिस में बुलाया और कैमरे के सामने ही महिला के बच्चे की फीस माफ करवाई और उसके पति की नौकरी की बात भी की। मंत्री की मदद देखकर महिला मुस्कुराने लगी। मंत्री ने महिला से कहा कि अब रोना मत और खेड़ापति भगवान को धन्यवाद दो।

मंत्री के इस वीडियो को देखकर सभी उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने एक जरूरतमंद महिला की सारी समस्या का समाधान कर दिया। लोगों का कहना है कि इस तरह अगर नेता जनता की समस्याओं का फौरन समाधान कर दें तो देश में बेरोजगारी और गरीबी का समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment