Search
Close this search box.

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर वाशिंगटन के साथ समझौता नहीं करता है तो उस पर बमबारी की जाएगी तथा अतिरिक्त शुल्क लगाए जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका ने साल 2015 में ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप ने रविवार को ईरान को खुली धमकी दी। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यदि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर वाशिंगटन के साथ समझौता नहीं करता है तो उस पर बमबारी की जाएगी तथा अतिरिक्त शुल्क लगाए जाएंगे। 

बता दें कि एनबीसी न्यूज के साथ दिए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी डिटेल में नहीं बताया। 

ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वे कोई सौदा नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। लेकिन एक संभावना यह भी है कि अगर वे कोई सौदा नहीं करते हैं, तो मैं उन पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दूंगा, जैसा मैंने चार साल पहले किया था।

जानकारी दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका को 2015 के ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था। बता दें कि इस समझौते के तहत ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगता था। इसके बदले ईरान को आथिकि प्रतिबंधों में राहत मिली थी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर कई कड़े अमेरिकी प्रतिबंध वापस से लागू कर दिए। इन प्रतिबधों के बाद ईरान में आर्थिक संकट फिर और बढ़ गया।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment