

अमित शाह की पलानीस्वामी से साथ मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल;
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने को हैं। इससे पहले राज्य में राजनीतिक दलों ने अपन सक्रियता बढ़ा दी है। बीजेपी राज्य में बड़े गठबंधन की तैयारी मे है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत का दावा कर रहे हैं। पलानीस्वामी के साथ गृहमंत्री की मुलाकात के बाद एनआईएडीएमके के राजग में वापसी तय मानी जा रही है।
खासकर दिनाकरण और पन्नीरसेल्वन को लेकर पलानीस्वामी को आपत्ति है, लेकिन भाजपा का मानना है कि उन्हें मना लिया जाएगा। इसके साथ भाजपा अभिनेता विजय की पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को तलाश रही है।
तमिलनाडु में है डीएमके गठबंधन की सरकार
एआईएडीएमके के गठबंधन में चार दल
वहीं, एआईएडीएमके के गठबंधन में चार दल है। एआईएडीएमके के साथ अलग होकर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने भाजपा ने भी नौ दलों का राजग गठबंधन तैयार कर लिया था, जिनमें अकेले पन्नीरसेल्वन भी शामिल हैं। लेकिन अलग अलग लड़ने के कारण एआईएडीएमके और भाजपा दोनों गठबंधन खाता खोलने में विफल रही। यही कारण है कि भाजपा और एआईएडीएमके दोनों विधानसभा चुनाव के पहले फिर से साथ आने का फैसला किया है।
एआईएडीएमके और टीवीके के बीच गठबंधन की चल रही बात
एआईएडीएमके और टीवीके के बीच गठबंधन को लेकर पहले भी बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभिनेता विजय को मुख्यमंत्री घोषित करने और आधी सीटें टीवीके को देने जैसी कड़ी शर्तों के कारण बातचीत टूट गई थी।
भाजपा नेतृत्व अब अभिनेता विजय के साथ नए सिरे बातचीत शुरु करने और सभी दलों के लिए सम्मानजनक समझौते के लिए तैयार करने की कोशिश करेगा। भाजपा की कोशिश तमिलनाडु में डीएमके विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने की है और यह छोटे-छोटे दलों को एकजुट कर ही संभव होगा।
