Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री योगी आज आएंगे काशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री योगी आज आएंगे काशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वह प्रधानमंत्री के 11 से 13 अप्रैल के बीच प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। मेहदीगंज में पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप देंगे। ख्यमंत्री शाम चार बजे के करीब कश्मीरीगंज में रामजानकी मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को काशी आएंगे। पीएम के प्रस्तावित 11 से 13 अप्रैल के बीच आगमन के कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे। इसके साथ ही वह मेंहदीगंज में तय पीएम के जनसभा स्थल का मौका मुआयना, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची को फाइनल करेंगे और जमीनी हकीकत भी देखेंगे। 

प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रयागराज से दोपहर सवा एक बजे के करीब राजातालाब के मेंहदीगंज हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कार से पीएम के लिए यहां प्रस्तावित जनसभा स्थल पर अब तक की तैयारियों को परखेंगे। निरीक्षण के बाद राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। 

मुख्यमंत्री दोपहर ढाई बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ 25 से अधिक शिलान्यास व लोकार्पित होने वाली लगभग 2500 करोड़ की परियोजनाओं पर भी मुहर लगाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम चार बजे के करीब कश्मीरीगंज में रामजानकी मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

काल भैरव मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेकने के बाद मुख्यमंत्री पूर्ण कुछ परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी देख सकते हैं। इसके बाद शाम छह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

वीआइपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्गों से सुचारू रहेगा यातायात

मुख्यमंत्री के आगमन व भ्रमण के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि वीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित नहीं होगा। सुचारू यातायात के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा। 

कैंप कार्यालय में बैठक दौरान निर्देश दिया कि वीआइपी मार्ग पर पड़ने वाली गलियों एवं कट पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग किया जाए। ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी अपने साथ रस्सा और लाउड-हेलर रखें। कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करेंगे जब बहुत जरूरी हो।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment