Search
Close this search box.

हैदराबाद में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हैदराबाद में भारी बारिश

देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच तेलंगाना के हैदराबाद में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दरअसल हैदराबाद में हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है।

देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी की मार ने लोगों को परेशान कर रखा है। उत्तर भारत हो या दक्षिण भारत, दोनों ही तरफ भीषण गर्मी देखने को मिल रही है और तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच तेलंगाना के हैदराबाद में मौसम सुहाना हो गया है। दरअसल हैदराबाद में आज दोपहर बारिश देखने को मिली। हैदराबाद में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। इस कारण चादरघाट और मलकपेट में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं दिल्ली की अगर बात करें तो बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

राजस्थान का मौसम

वहीं राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले 48 घंटे में कई जगह बादल छाए रहने का अनुमान है। जयपुर में स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी। केंद्र के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले 48 घंटों में बादल छाए रहने का अनुमान है और तीन अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। केंद्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन में राज्य में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हो सकती है और पांच व छह अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव (उष्ण लहर) चलने का अनुमान है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment