Search
Close this search box.

डीएम सविन बंसल के सख्त तेवर,भूमाफियाओं की सामत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल

राजधानी दून में डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में कई फरियादियों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया और बाकी समस्याओं का समय पर निपटारा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। भूमाफिया पर निरंतर कार्रवाई कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की संपत्ति पर कब्जे का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देहरादून के जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल की सख्त कार्यशैली का उदाहरण एक बार फिर आम जनता को देखने को मिला है। कई लोगों ने भूमाफिया द्वारा उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत की है, जिस पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम सविन बंसल ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कहा है कि नागरिकों की संपत्ति पर कब्जे का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जमीन और संपत्ति विवाद से जुड़े प्रकरणों में राजस्व विभाग और पुलिस की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि सख्त कार्रवाई की जाए।

जनसुनवाई में जनता की समस्याएं सुनी

सोमवार को की गई जनसुनवाई में नत्थनपुर निवासी पुष्पा देवी ने पैतृक संपत्ति पर कब्जा किए जाने पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो जिलाधिकारी तत्काल रिपोर्ट तलब की। उन्होंने प्रकरण में पूर्व में पारित आदेशों का अपडेट लिया और तहसीलदार के साथ ही थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को महिला को जल्दी कब्जा दिलाने का आदेश दिया।

तुरंत समाधान के दिए निर्देश

इसी तरह डोईवाला निवासी सतपाल सिंह ने भी भूमाफिया पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उनका वाद एसीजीएम कोर्ट में भी गतिमान हैं और भूमाफिया वाद को लंबा खिंचवाने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी बंसल ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रकरण के यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की।

4 घंटे तक चली जनसुनवाई

बता दें कि जिलाधिकारी जनसुनवाई में कुल 174 शिकायतें प्राप्त हुईं और इनके निस्तारण के लिए 4 घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया था। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी आदि उपस्थित रहे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment