Search
Close this search box.

राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान मारपीट

पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल पर शख्स को चोर और पॉकेटमार कहकर पीटा गया है।

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे। राहुल गांधी की बैठक के दौरान बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में मारपीट की घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को चोर और पॉकेटमार कहकर भगाया गया और उसके साथ दौड़ाकर मारपीट भी की गई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को पटना में बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हंगामा हुआ। लोकसभा के नेता राहुल गांधी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति को चोर और पॉकेटमार कहकर भगा दिया। घटना से संबंधित व्यक्ति खुद को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा है। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को पीटा भी जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के जाने के तुरंत बाद एक युवक हाथ में ‘वक्फ विधेयक के लिए समर्थन’ लिखा हुआ पर्चा लिए नजर आया। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शख्स को परिसर से बाहर निकाल दिया। कार्यकर्ताओं ने शख्स को भाजपा का एजेंट बताया जिसे पैसे देकर यहां भेजा गया है।

कार्यक्रम में क्या बोले राहुल गांधी?

बिहार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा- “समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई कवायद की तरह जाति जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी। केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा की ‘फर्जी बाधा’ को ध्वस्त कर देगी।”

 

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool