Search
Close this search box.

कन्नौज में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कन्नौज में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल

कन्नौज में एसपी विनोद कुमार ने तबादला एक्सप्रेस चला दी है। उन्होंने देर रात एक हेड कॉन्स्टेबल और 26 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। इस तबादले का उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एसपी विनोद कुमार ने देर रात बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एक हेड कॉन्स्टेबल और 26 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले गए है। साथ ही लाइन हाजिर चल रहे तीन एसआई को भी तैनाती मिली है। बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई है। सूत्र की माने तो एसपी जल्द ही कई इंस्पेक्टर का भी तबादला कर सकते हैं।

आदेश के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को चौकी प्रभारी मंडी, कन्नौज से खानपुर, ठठिया में तैनाती दी गई है। वहीं, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार का कस्बा तिर्वा से मण्डी कन्नौज तबादला कर दिया गया है।

transfer list

सुलतानपुर में 25 अधिकारियों का ट्रांसफर, दो थानेदारों की छिनी कुर्सी

बता दें कि तीन दिन पहले सुलतानपुर में भी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए 25 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। अपराध शाखा महिला थाना हलियापुर और गोशाईंगंज समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है। पुलिस लाइंस में तैनात रहे तरुण पटेल को हलियापुर थाने में भेजा गया है। उन्होंने अपराध शाखा प्रभारी हंसमती को महिला थाना, हलियापुर में तैनात रहे निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है।

25 से ज्यादा IPS अफसरों के होंगे तबादले!

वहीं, आपको बता दें कि यूपी में आईपीएस अफसरों में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल होने जा रहे हैं। इनमें करीब एक दर्जन जिलों के प्रमुखों को इधर से उधर करने की तैयारी है। जिन अफसरों को एक ही जिले में करीब ढाई साल हो गया है उन्हें भी नई तैनाती देने की तैयारी है। वहीं जिन अफसरों की कामकाज को लेकर शिकायत है उन्हें साइड पोस्टिंग में भेजा जा सकता है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment