Search
Close this search box.

15 दिन में की जाएगी नई टोल पॉलिसी की घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

15 दिन में की जाएगी नई टोल पॉलिसी की घोषणा

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरे देश से टोल प्लाट हटा दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही नई टोल नीति की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम इस साल जून तक पूरा हो जाएगा। नितिन गडकरी ने सोमवार को मुंबई के दादर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

नितिन गडकरी ने देशभर में टोल प्लाजा हटाने की बात दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नई टोल नीति पेश करेगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, “मैं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन अगले 15 दिनों में नई नीति घोषित कर दी जाएगी।” इसके लागू होने के बाद किसी के पास टोल को लेकर शिकायत करने की कोई वजह नहीं बचेगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment