

कुछ भी समझाने की ज़रूरत नहीं है, जो कुछ मैदान पर हुआ, हम सभी ने देखा. टीम के प्रयास से काफी निराश हूं, मैं दोष लेता हूं, मैंने ग़लत शॉट खेला, हालांकि यह (गेंद) मिस हो गई थी.
KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने अपनी टीम की चौंकाने वाली हार का दोष अपने ऊपर लिया. रहाणे ने कहाः कुछ भी समझाने की ज़रूरत नहीं है, जो कुछ मैदान पर हुआ, हम सभी ने देखा. टीम के प्रयास से काफी निराश हूं, मैं दोष लेता हूं, मैंने ग़लत शॉट खेला, हालांकि यह (गेंद) मिस हो गई थी. कुल मिलाकर केकेआर के कप्तान का यह बयान बेहद चर्चा में हैं. क्योंकि ऐसा बेहद कम होता है कि कोई कप्तान हार के लिए खुद जिम्मेदारी ले.
