

नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में राजस्व अधिकारी अशोक कुमार झा ने भूमि सर्वेक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमीनों को किसानों के घर-घर जाकर स्वघोषणा और वंशावली इकट्ठा करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रपत्र पांच में एक सप्ताह के भीतर एंट्री करने और समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के लिए भी कहा है।
निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व पदाधिकारी
प्रपत्र पांच एंट्री एक सप्ताह में करने का आदेश
सभी अमीनों को एक सप्ताह के अंदर प्रपत्र पांच एंट्री करने का सख्त निर्देश दिया। सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं बरतने की भी बात कही गई है।
साथ ही रैयतों को भूमि से संबंधित स्वघोषणा समय सीमा के अंदर करवाने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करना है और वंशावली व स्वघोषणा को प्राप्त भी करना है।
वैसे अभी रैयतों के पास फिलहाल जो भी भूमि से संबंधित कागजात है। उसे ऑनलाइन व ऑफलाइन करें। भूमि सर्वेक्षण प्रपत्र में खाता, खेसरा, एराजी ,डिमांड आदि बातें को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया है, ताकि रैयतों को भूमि सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं हो। इसके अलावा अन्य दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर लिपिक आकांक्षा राज, अमीन आकाश कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार सिंह, राजन कुमार, धीरज कुमार, अर्चना कुमारी, हर्षिता कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे।
