Search
Close this search box.

पाकिस्तान में आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

भारत के पांच बड़े एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। घबराकर पाकिस्तान ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ओर से उठाए गए कड़े कदम से पाकिस्तान में भी खलबली मच गई है। सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए जिसमें सिंधु जल समझौता पर रोक, वीजा रद्द करना, अटारी बॉर्डर बंद करने जैसे अहम फैसले शामिल हैं। अब इससे घबराकर पाकिस्तान ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

सैन्य और असैन्य नेतृत्व की होगी बैठक

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार रात कहा कि सिंधु जल समौझते को रोकने और राजनयिक संबंधों में कटौती करने के भारत के कदम पर उचित जवाब के लिए शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे। आसिफ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए’’ निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। ऐसी बैठकें ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी होती है।

दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। सीसीएस ने फैसला किया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा अतीत में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए ऐसे सभी वीजा रद्द माने जाएंगे।

सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसले

  1. 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता।
  2. एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी।
  3. पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है
  4. पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया गया है’’ तथा उनसे एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है
  5. भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना, वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा
  6. अटारी में एकीकृत सीमा चौकी को बंद करने के बारे में मिस्री ने कहा कि जो लोग वैध प्रमाण-पत्र के साथ सीमा पार गए हैं, वे एक मई से पहले उस मार्ग से लौट सकते हैं।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment