

विराट कोहली अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। निकोलस पूरन को अब तीसरे स्थान पर जाना पड़ा है।
आईपीएल के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, ऑरेंज कैप की जंग भी काफी रोचक होती जा रही थी। अभी कुछ दिन पहले तक एलएसजी के निकोलस पूरन काफी लीड बनाए हुए थे, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला और अब हाल ये है कि वे तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। विराट कोहली एक और दफा 70 रनों की पारी खेली और इसके बाद ही अब वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन सबसे आगे
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। इस वक्त की अगर बात की जाए तो यहां पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन पहले नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने अब तक आठ मुकाबले खेलकर 417 रन बना लिए हैं। वे इस साल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि अब विराट कोहली भी इसके काफी करीब आ चुके हैं।
विराट कोहली ने दूसरे नंबर की कुर्सी पर जमाया कब्जा
विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस साल अब तक 9 मैच खेलकर 392 रन बना लिए हैं, लेकिन वे 400 रन की बाधा पार नहीं कर पाए। उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली शतक लगाएंगे, लेकिन वे ऐसा भी नहीं कर पाए। विराट कोहली ने अब तक 5 अर्धशतक लगा दिए हैं। इसके बाद अगर तीसरे नंबर की बात करें तो वहां पर अब निकोलस पूरन हैं। उन्होंने 9 मैच खेलकर 377 रन बनाए हैं। पिछले कुछ मैच उनके लिए कुछ अच्छे नहीं गए थे।
सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर भी रेस में
सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में नंबर चार पर हैं। उन्होंने 9 मैच खेलकर 373 रन बनाए हैं। जॉस बटलर ने 8 मैच खेलकर अब तक 356 रन बनाए हैं। रनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, यानी आने वाले दिनों में ये जंग और भी रोचक होगी। अच्छी बात ये है कि इस वक्त टॉप 2 पर भारत के ही दो बल्लेबाज हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब आईपीएल का ये सीजन खत्म होगा तो कौन सा बल्लेबाज नंबर वन पर रहता है।
