Search
Close this search box.

कनाडा में आज है चुनाव, कौन जीतेगा बाज़ी ?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पियरे पोलिएवरे और मार्क कार्नी

चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान दोनों नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए हैं। अब जनता की बारी है, वह किस नेता और पार्टी पर अपनी मुहर लगाकर प्रधानमंत्री बनाते हैं। वोटिंग के बाद ही चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

कनाडा में सोमवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं। इस चुनाव में मौजूदा लिबरल पार्टी के उम्मीदवार व प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney ) का मुकाबला कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे (Pierre Poilievre) से है। कनाडा में आज ही वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे भी आने शुरू हो जाएंगे। पहला परिणाम स्थानीय समयनुसार, शाम 7 बजे से 7:30 बजे के बीच आएगा। अधिकांश परिणाम रात 9:30 बजे जारी किए जाएंगे।

जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ा था इस्तीफा

यह चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ बढ़ते असंतोष से उत्पन्न राजनीतिक उथल-पुथल के लंबे दौर के बाद हो रहा है, जिसके कारण उन्हें अचानक इस्तीफा देना पड़ा था। यदि उनकी लिबरल पार्टी को जनादेश नहीं मिलता है तो मार्क कार्नी कनाडा के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे।

कनाडा के भविष्य लिए काफी अहम चुनाव

दूसरी ओर, उनके प्रतिद्वंद्वी  पियरे पोलिएवरे ने अपने ‘कनाडा फर्स्ट’ दृष्टिकोण के साथ आर्थिक सुधार और सख्त आव्रजन नीतियों का वादा करते हुए जमीन हासिल कर ली है। कनाडा के भविष्य के लिए ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा है।

कनाडा चुनाव में ट्रंप की नीतियां भी चर्चा में

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को अपना चुनाव अभियान समाप्त कर दिया। दोनों नेताओं की अंतिम बातचीत मुख्यतः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ और कनाडा को अपने में मिलाने की धमकियों पर केंद्रित थी।

इन मुद्दों पर मांगे गए वोट

लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने संघीय घाटे को कम करने, निम्नतम वर्ग के लिए सीमांत कर की दर को कम करने तथा 1 मिलियन डॉलर (कनाडाई डॉलर) से कम की संपत्ति खरीदने वाले पहली बार घर खरीदने वालों के लिए देश में वस्तु एवं सेवा कर को समाप्त करने का वादा किया है। कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे ने सबसे कम कर स्लैब में 15 प्रतिशत की कटौती करने, औद्योगिक कार्बन कर को समाप्त करने तथा पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 1.3 मिलियन डॉलर (कनाडाई डॉलर) तक के संघीय बिक्री कर को समाप्त करने का वादा किया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment