Search
Close this search box.

बांग्लादेश: हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्णदास जेल से रिहा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांग्लादेश: हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्णदास जेल से रिहा

बांग्लादेश से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा कर दिया गया है। बांग्लादेश की अदालत ने लंबे समय से जेल में बंद चिन्मय कृष्णदास को जमानत दे दी है। चिन्मय कृष्ण प्रभु करीब 6 महीने से जेल में बंद थे। अब वह रिहा हो गए हैं।

बांग्लादेश से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा कर दिया गया है। बांग्लादेश की अदालत ने लंबे समय से जेल में बंद चिन्मय कृष्णदास को जमानत दे दी है। चिन्मय कृष्ण प्रभु करीब 6 महीने से जेल में बंद थे। अब वह रिहा हो गए हैं। इससे बांग्लादेश समेत भारत के हिंदुओं में भी खुशी की लहर है।

बता दें कि हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्णदास को तथाकथित राजद्रोह के आरोपों में 6 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। इसका हिंदुओं ने जमकर विरोध किया था। चिन्मय समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को इस मामले में आरोपी बनाकर मुकदमा दायर किया गया था। चिन्मय की गिरफ्तारी का भारत सरकार ने भी विरोध किया था।

ऐसे मिली जमानत

बांग्लादेश उच्च न्यायालय की एक पीठ ने बुधवार को हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ’ न्यायमूर्ति अताउर रहमान और न्यायमूर्ति अली रजा की पीठ ने अपने पिछले फैसले पर अंतिम सुनवाई के बाद जमानत मंजूर की। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के पूर्व नेता दास को 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। हिंदू संगठन सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता दास को गिरफ्तारी के बाद दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव की अदालत में ले जाया गया था, जिसने अगले दिन उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment