

अप्रैल 2025 में किसी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में तेजी तो किसी की बिक्री में नरमी का रुझान देखने को मिला। कई कंपनियों ने कारें अच्छी खासी संख्या में निर्यात भी किया है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते अप्रैल महीने में कुल 1,79,791 गाड़ियों की बिक्री की है। सालाना आधार पर इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल समान अवधि में कुल 1,68,089 यूनिट कारों या गाड़ियों की बिक्री हुई थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1,38,704 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,37,952 यूनिट थी।
खबर के मुताबिक, ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल अप्रैल में 11,519 यूनिट से घटकर 6,332 यूनिट रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले इसी महीने में 56,953 यूनिट से बढ़कर यूनिट हो गई। ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 की पिछले महीने 59,022 यूनिट बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 56,553 यूनिट था।
Mahindra & Mahindra की बिक्री 19% बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल 2025 में कुल ऑटो बिक्री में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 84,170 यूनिट हो गई है। पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में पिछले महीने घरेलू बाजार में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 41,008 इकाई थी, जो 28 प्रतिशत अधिक है। एमएंडएम ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22,989 इकाई रही।
टीवीएस की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी
टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 यूनिट दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 में 3,74,592 यूनिट से बढ़कर अप्रैल 2025 में 4,30,330 यूनिट हो गई। पिछले महीने घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 7 फीसदी बढ़कर 3,23,647 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,01,449 यूनिट थी।
टाटा मोटर्स की बिक्री में भी कमी
टाटा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल 2025 में कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,753 यूनिट दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल बिक्री 77,521 यूनिट रहने की सूचना दी। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अप्रैल 2024 में 76,399 यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत घटकर 70,963 यूनिट रह गई। ईवी सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि में 47,983 यूनिट से 5 प्रतिशत घटकर 45,532 यूनिट रह गई। घरेलू बाजार में ईवी सहित पीवी की बिक्री पिछले साल इसी महीने 47,883 यूनिट के मुकाबले 6 प्रतिशत घटकर 45,199 यूनिट रह गई। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बिक्री अप्रैल 2024 में 29,538 यूनिट से 8 प्रतिशत कम होकर 27,221 यूनिट रह गई।
