
ईरान ने ठोस ईंधन वाली नई बैलिस्टिक का परीक्षण किया है। इस मिसाइल के बारे में ईरान के रक्षा मंत्री जनरल अजीज नसीरजादेह ने बड़ी जानकारी दी है। नसीरजादेह ने इस मिसाइल की खासियतों के बारे में भी बताया है।
अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की धमकियों के बीच ईरान के रक्षा मंत्रालय ने ठोस ईंधन वाली नई बैलिस्टिक मिसाइल का अनावरण किया है। सरकारी टीवी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। ईरान के रक्षा मंत्री जनरल अजीज नसीरजादेह के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सरकारी टीवी पर ‘कासिम बशीर’ बैलिस्टिक मिसाइल की झलक दिखाई गई।
नई मिसाइल में किए गए बदलाव
अजीज नसीरजादेह ने कहा कि नई मिसाइल में कई बदलाव किए गए हैं। यह कई तरह की सिक्योरिटी लेवल को भेदने में सक्षम है। यह एंटी बैलिस्टिक डिफेंस सिस्टम से आसानी से बच निकलने में भी सक्षम हैं। इतना ही नहीं इस मिसाइल के मार्ग बदलने की क्षमता में भी सुधार किया गया है। मिसाइल का हालिया परीक्षण 17 अप्रैल को किया गया था।
कितनी है मारक क्षमता
सरकारी टीवी ने बताया कि मिसाइल की मारक क्षमता कम से कम 1,200 किलोमीटर है। इसने यह भी कहा कि मिसाइल ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) मार्गदर्शन के बिना और सटीकता के साथ कई लक्ष्यों में से एक को पहचान कर उस पर हमला कर सकती है।
‘ईरान करेगा हमला’
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक मई को सोशल मीडिया मंच एक्स पर हूतियों को दिए जाने वाले ईरान के समर्थन को लेकर चेतावनी दी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नसीरजादेह ने कहा कि अगर अमेरिका या इजरायल जंग शुरू करते हैं, तो ईरान आवश्यकता पड़ने पर उनके हितों, ठिकानों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाएगा ‘‘चाहे वो जहां कहीं भी हों।’’
हूतियों पर क्या बोले नसीरजादेह?
यमन के हूतियों की ओर से इजरायल पर हाल में किए गए मिसाइल हमले के बारे में नसीरजादेह ने कहा कि यमन एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो अपने निर्णय खुद लेता है। उन्होंने ईरान को वहां संघर्ष से जोड़ने के अमेरिकी प्रयासों को खारिज किया।
इजरायल करेगा पलटवार
देखने वाली बात यह है कि नई मिसाइल की यह घोषणा हूतियों की ओर से इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच की गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों दोनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प जताया है।
