Search
Close this search box.

मैच रद्द होने के बाद Points Table का हाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Points Table
आरसीबी की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले जीते हैं और उसके 16 अंक हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों की बैटिंग नहीं आई। अंपायर्स ने ग्राउंड गीला होने की वजह से मैच नहीं करवाने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। SRH vs DC मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

मैच रद्द होने के बाद पांचवें नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.362 है। अब प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

दूसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स

आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंची है। उसने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। पंजाब किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर है। टीम ने 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसका एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 15 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.376 है।

तीसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम तीसरे नंबर पर है, उसने 11 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है। उसके 14 अंकों के साथ 1.274 नेट रन रेट है। वहीं गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर काबिज है। उसका 14 अंकों के साथ 0.867 नेट रन रेट है।

प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में मौजूद हैं ये टीमें

प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें बनी हुई हैं। इन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। वहीं केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

तीन टीमें हुईं बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इन टीमों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment