

पंजाब पुलिस ने मोहाली में एक फर्जी कॉल सेंटर के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक ये लोग 50 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपी पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। दरअसल मोहाली के सेक्टर 91 में इस कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था, जो क्रिप्टो करेंसी के नाम पर अभी तक लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। ये लोग किराए के फ्लैट में पिछले 6 महीने से विदेश में बैठे लोगों को ठग रहे थे। इस अवैध कॉल सेंटर से पुलिस ने करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से मोहाली पुलिस ने 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
फर्जी कॉल सेंटर चला रहे और पकड़े गए लोग पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। मोहाली पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 6 महीने से ये लोग अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे और लोगों को कॉल करके उनके साथ अवैध रूप से ठगी कर रहे थे। मोहाली पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और अब आगे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि ये लोग क्रिप्टो करेंसी को लेकर पीड़ितों को गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर उनके बैंक खातों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ठगी करते थे।
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का कहना है कि इस फर्जी कॉल सेंटर पर काम करने वाले लोगों को विदेश स्थित एक अलग कॉल सेंटर से ठगी करने की जानकारी दी जाती थी। आरोपी लोगों को खतरनाक संदेश भेज कर झूठा दावा करते थे कि उन्होंने क्रिप्टो करेंसी खरीदी है और उनके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे। इन संदेशों में सहायता के लिए संपर्क नंबर भी दिया जाता था। जब पीड़ित दिए गए नंबर पर कॉल करते थे, तो जालसाज खुद को अधिकारी बताकर उनसे निजी और बैंकिग डिटेल्स ले लेते और फिर बैंक से पैसे गायब कर देते थे।
