

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा ने बताया कि जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। कांकेर की एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आज नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीमें भी शामिल थीं। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।
जंगलों में हुई नक्सलियों से मुठभेड़
एलेसेला ने बताया कि कोटरी नदी के किनारे आमाटोला और कलपर गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षाबल के जवान आमाटोला-कलपर गांव के मध्य जंगल में थे तब उनके और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मौके से हथियार बरामद
एसपी ने सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया है। घटनास्थल से उसका शव और हथियार बरामद किये गये हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार
इससे पहले अभी हाल में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक अभियान के दौरान सोमवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पांच नक्सलियों मुचाकी बुधरा (35), माड़वी सोमड़ू (30), कुंजाम बिच्चेम (25), माड़वी धुरवा (30) और डोडी सोमड़ू (30) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बुधरा के ऊपर दो लाख रुपये का इनाम है।
तीन लोगों की गला घोंटकर हत्या
वहीं, बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने 13 वर्षीय एक स्कूल छात्र समेत तीन लोगों की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतकों में से दो माओवादी दिनेश मोडियाम के रिश्तेदार थे, जिसने इस वर्ष मार्च में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
