

बिहार के भोजपुर में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवक चलती ट्रेन में यात्रियों पर लाठियों से हमला करते दिख रहे हैं। नगरी हॉल्ट के पास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बिहार के भोजपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की चर्चा सभी की जुबान पर है। इस वीडियो में दो युवक चलती ट्रेन में यात्रियों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भोजपुर जिले के नगरी हॉल्ट के पास हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दो युवक यात्रियों पर लाठियों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। आरपीएफ के अनुसार रील बनाने को लेकर दोनों युवाओं के द्वारा ऐसा किया जा रहा था।
अधिकारियों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इनकी पहचान उजागर नहीं की गई है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस मामले अन्य की भी तलाश की जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ट्रेन तेजी के साथ ट्रैक पर आ रही है। वहीं दो लड़के दिखाई देते हैं और रील बनाने के लिए ट्रेन में बैठे यात्रियों पर हमला करते हैं। आरपीएफ ने लोगों को ऐसे स्टंट करने से भी आगाह किया है, जिससे दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
