यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई
देशभर में बारिश का दौर जारी है जिससे कई राज्यों में तबाही मची है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

 देशभर में बारिश का दौर जारी है और कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से तबाही के मंजर भी सामने आए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में कई राज्यों के लिए बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन बारिश हो सकती है और इस वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश की बात करें तो भारी बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रयागराज में बाढ़ की वजह से कई इलाके डूब गए हैं और वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है।

MD के अनुसार, यूपी के बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ सहित कई जिलों में 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहर, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली समेत दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश की संभावना है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment