Search
Close this search box.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उद्घाटन के तीन दिन बाद ही दरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा उद्घाटन किए गए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दीवार में तीन दिनों बाद ही दरार आ गई। 150 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में यह समस्या पूर्वी हिस्से में देखी गई, जिससे मरीज और उनके परिजन नाराज हैं।

SKMCH में नए बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दीवार में दरार आ गई है। ये अस्पताल 150 करोड़ रुपए की लागत से बना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तीन दिन पहले ही इसका उद्घाटन किया था। अस्पताल के पूरब वाले हिस्से में जमीन से डेढ़ फीट ऊपर दरार दिखाई दे रही है। एक मरीज ने सबसे पहले इस दरार को देखा और सुरक्षाकर्मी को बताया। इसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि ये दरार पहले से ही थी, लेकिन निर्माण कंपनी और अस्पताल प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की दीवार में दरार

पटना से आए अधिकारियों ने भी इस दरार को देखा था। उस समय तत्कालीन अधीक्षक ने कहा था कि जब बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो जाएगी, तब ही उसे हैंडओवर लिया जाएगा। लेकिन, उद्घाटन की तारीख तय होने के बाद जल्दबाजी में सारा काम पूरा किया गया। इस वजह से अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है। आधे-अधूरे इंतजामों के कारण मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीज तो बिना इलाज कराए ही वापस चले गए।

सुविधाओं को लेकर भी दिखी लोगों में नाराजगी

अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज ने बताया, ‘सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। डॉक्टर और नर्स भी समय पर नहीं आते हैं।’ वहीं, एक अन्य मरीज के परिजन ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि नए अस्पताल में अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन यहां तो पहले से भी बुरा हाल है।’ परिसर में चर्चा होने लगी डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने अस्पताल का भवन में दरार आ गया।

150 करोड़ की अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

इस मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। 150 करोड़ रुपए की लागत से बने अस्पताल की हालत ऐसी है कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment