Search
Close this search box.

शिवदीप लांडे को नई जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवदीप लांडे
गृह विभाग ने दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पूर्णिया क्षेत्र के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे (IPS Shivdeep Lande Transfer) का तबादला करते हुए उन्हें आइजी प्रशिक्षण की नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अब तक आइजी प्रशिक्षण की जवाबदेही संभाल रहे राकेश राठी को पूर्णिया क्षेत्र का नया आइजी बनाया गया है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। भारतीय पुलिस सेवा के 2 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें एक नाम शिवदीप लांडे का भी है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पटना से 2003 बैच के आईपीएस राकेश राठी को पूर्णिया भेजा गया है। उधर, शिवदीप लांडे को आईजी प्रशिक्षण (पटना) बनाया गया है। गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। ध्यान रहे कि बीते दिनों शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अभी तक उनका रिजाइन स्वीकार नहीं किया गया है।

‘सुपरकॉप’ के नाम से मशहूर

शिवदीप लांडे को बिहार में ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस्तीफे की खबर सुन पूरे बिहार में हलचल मच गई थी। शिवदीप के इस्तीफा देने के बाद उनके राजनीति में जाने की चर्चाएं भी थी। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई। वहीं, अब उन्हें पूर्णिया से पटना भेज दिया गया है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment