Search
Close this search box.

सिराज और कॉन्वे के बीच हुई नोकझोख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोहम्मद सिराज और डीवोन कॉन्वे
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा दिन पूरा तरह से कीवी टीम के नाम रहा। वहीं दूसरे दिन के खेल में मोहम्मद सिराज और डीवोन कॉन्वे के बीच तीखी नोकझोख भी देखने को मिली थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल जहां बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था तो वहीं दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से न्यूजीलैंड टीम ने अपने नाम किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया लेकिन उसके बाद पूरे दिन सिर्फ कीवी प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने जहां पहले भारतीय टीम की पहली पारी को सिर्फ 46 के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। इस दौरान दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम के बल्लेबाज डीवोन कॉन्वे और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी नोकझोख भी देखने को मिली, जिसपर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर चुटकी लेते हुए दिखे।

भूलो मत वो अब DSP है

न्यूजीलैंड की टीम जब दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 15वें ओवर में कॉन्वे ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ बाउंड्री लगा दी। इस शॉट को लेकर सिराज काफी गुस्से में दिखाई दिए। अगले गेंद फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज ने डीवोन कॉन्वे को कुछ कहा जिसपर कॉन्वे ने कुछ ना कहते हुए सिर्फ उनकी तरफ मुस्कुराकर देख दिया। इसी दौरान कॉमेंट्री कर रहे भारतीय दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भूलिए मत अब वह डीएसपी है। मैं ये सोच रहा था कि क्या भारतीय टीम के प्लेयर्स ने उन्हें सलामी दी। बता दें कि दूसरे दिन के खेल में कॉन्वे के बल्ले से बेहतरीन पारी देखने को मिली लेकिन वह अपने शतक से चूक गए और 91 रनों की पारी खेलकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

सिराज को कुछ समय ही तेलंगाना सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया है

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही तेलंगाना सरकार ने उन्हें डीएसपी नियुक्त किया था। राज्य सरकार ने उन्हें डीएसपी बनाने का ऐलान भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद ही कर दिया था, जिसमें आधिकारिक तौर उन्हें अब पद दिया गया है। सिराज को जब डीएसपी बनाया गया तो उनकी वर्दी में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment