
बीते शनिवार (12 अक्टूबर) को राजनेता और सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके मर्डर से फिल्म जगत में मातम पसर गया है। खासतौर पर सलमान और उनके परिवार को काफी दुख पहुंचा है। इसके बाद से सलमान खान लगातार लॉरेंस के निशाने पर हैं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद क्या बोले अरबाज?
वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पहली बार सलमान के भाई अरबाज ने मीडिया से इस बारे में बातचीत की थी। अरबाज ने कहा-‘बाबा सिद्दीकी हमारी फैमिली के काफी करीब थे। उनकी मौत से हम सब लोग काफी परेशान हैं, लेकिन हम रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनकी इफ्तार पार्टी के बिना इस बार ईद अधूरी रहेगी। उनके साथ ईद के मौके पर पूरी इंडस्ट्री जमा होती थी, तो उनके जाने का बड़ा अफसोस हो रहा है। इस घटना से हम सब काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी फैमिली के लिए दुआ कर रहे हैं।’
परिवार को सता रही सलमान खान की चिंता
उधर, सलमान खान का परिवार लगातार मिल रही धमकियों और बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से लगातार चिंता में है। सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान के परिवार ने किसी विजिटर को अपने यहां आने से भी मना कर दिया है। परिवार सलमान की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। हालांकि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है।
