

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया है. कीवी टीम ने दुबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है. न्यूजीलैंड की टीम यहां 2009 और 2010 में रनअर अप रही थी. इस टीम ने खिताबी मुकाबले में लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाने वाली साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त दी. खिताबी जीत से न्यूजीलैंड की टीम मालामाल हो गई. उसे वर्ल्ड कप जीतने पर ओवरऑल 21.40 करोड़ रुपये मिले जिसमें 19.67 करोड़ टाइटल जीतने पर दिया गया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारने वाली उप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम के खाते में कुल 11.56 करोड़ रुपये गए जिसमें दूसरे नंबर पर रहने के लिए 9.83 करोड़ शामिल था. वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप में दो मुकाबले जीते थे. इसके लिए उसे 3.74 करोड़ रुपये मिले. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था.
रच दिया इतिहास, दुनिया को मिला नया वर्ल्ड चैंपियन, 15 साल में अनोखा करिश्मा
