
सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के चर्चे होते ही रहते हैं
बीते कुछ महीनों में एल्विश के साथ कई एक्ट्रेसेस को काम करते हुए देखा गया है. शहनाज गिल और उर्वशी रौतेला जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
उर्वशी से शहनाज तक ने एल्विश के साथ किया काम
नताशा से पहले एल्विश यादव के साथ शहनाज गिल, ईशा गुप्ता, माहिरा शर्मा, ईशा मालविया, तेजस्वी प्रकाश और उर्वशी रौतेला जैसी एक्ट्रेस भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि एल्विश यादव ही क्यों? अब इसका एक सही जवाब ये भी हो सकता है कि एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जिसके चलते वो बिग बॉस ओटीटी 2 भी जीत गए थे. एल्विश ने बिग बॉस का सालों से चला रहा रिकॉर्ड तक तोड़ दिया था.
एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग है बड़ी वजह
बिग बॉस के इतिहास में कभी कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बना था, लेकिन एल्विश यादव ने ये भी कर दिखाया था. एल्विश शो में वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचे थे और बाहर विनर बनकर और हाथ में ट्रॉफी लेकर निकले थे. इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच उनका कितना क्रेज है. एल्विश की फैन फॉलोइंग की वजह से ही एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने के लिए राजी हो जाती हैं. एल्विश अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं. हालांकि उनके काम के कम और उनके विवादों के चर्चे ज्यादा होते हैं.
इन दिनों एल्विश यादव को हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा के साथ देखा जा रहा है. दोनों के डेटिंग की खबरें भी सामने आ रही है, लेकिन इनका साथ आना किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा भी हो सकता है. ऐसे में अब सवाल ये है कि एल्विश न तो कोई बड़े एक्टर हैं और न ही कोई सुपरस्टार. फिर भी टीवी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उनके साथ काम करने के लिए कतार में रहते हैं. यकीन न आए तो एल्विश के पिछले कुछ गाने ही देख लीजिए.
