Search
Close this search box.

टर्की में आतंकी हमला , एयरोस्पेस निशाने पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टर्की में आतंकी हमला , एयरोस्पेस निशाने पर
बुधवार को तुर्किए एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर आतंकी हमला हुआ। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई जिसमें 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। हैबरटर्क टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हुआ विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया। इस विस्फोट के बाद कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।
बुधवार को तुर्कि पर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS को निशाना बनाया। आतंकी हमले और गोलीबारी में तीन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। 

तुर्कि के आंतरिक मंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को तुर्कि की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए या घायल हो गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्दिश उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने पहले भी देश में हमले किए हैं।

तुर्कि सरकार के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया एक्स लिखा, बुधवार को अंकारा के पास एक आतंकवादी हमला किया गया। इस हमले में हमारे कई लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवाओं के लिए सेना को घटनास्थल पर भेजा गया है। हमले की जांच की जा रही है।’

प्रत्यक्षदर्शियों ने रॉयटर्स को बताया कि इमारत के अंदर मौजूद कर्मचारियों को अधिकारियों को बंधक बना लिया है। किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हमलावरों को असॉल्ट राइफलें और बैकपैक्स लेकर इमारत में घुसते हुए देखा गया।

बता दें कि TUSAS तुर्की की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। यह अन्य परियोजनाओं के अलावा देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन करती है। इसमें 10 हजार से अधिक कर्मचारी हैं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment