Search
Close this search box.

धमकी के बाद क्या बोले पप्पू यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar MP Pappu Yadav Alleges Threat From Lawrence Bishnoi Gang | Republic  World

पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरी किसी को कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मैंने अपने ट्वीट में एक नेटवर्क को खत्म करने की बात की थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर

लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बता दिया था. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत देगा तो 24 घंटे के अंदर वो लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे. उनके इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल गई है, जिसके बाद अब उन्होंने अपने दो टके वाले बयान पर सफाई भी दी है.

पप्पू यादव ने  कहा कि जब देश में कोई नेटवर्क सरकार, शासन और प्रशासन से बड़ा हो जाए तो फिर देश खतरे में पड़ जाता है. ऐसे देश में रहने-जीने का कोई औचित्य नहीं बचता है. मैंने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो ऐसे नेटवर्क खत्म किए जा सकते हैं. मैंने नेटवर्क खत्म करने की बात कही थी, मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, मेरे इसी ट्वीट के बाद अलग-अलग जगहों से धमकी दी गई. हमें किसी की निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं. जब कोई कहीं से बैठकर कहे, मैं इसे मारूंगा, उसे मारूंगा तो मुझे लगा कि मैं भी आज मूकदर्शक बना रहूंगा तो आने वाली पीढ़ी मुझसे पूछेंगी कि उस समय आप क्या कर रहे थे. आपने इसको लेकर क्या कहा था.

गैंगस्टर की धमकी, सांसद की चुनौती और लठ… सलमान-लॉरेंस की दुश्मनी के बीच पप्पू यादव कैसे आ गए?

पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा मांगी है. इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए उन्होंने बिहार के डीजीपी, आईजी, कई एसपी से मुलाकात की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला, सिक्योरिटी नहीं.

सलमान को आपने दिया आश्वासन तो आपको ही मिलने लग गई धमकी?

पप्पू यादव से जब पूछा गया कि आपने एक्टर सलमान खान से कहा था कि डरने की जरूरत नहीं है, मैं हूं ना और अब आपको ही धमकी मिलने लगी है. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने ये बात जरूर कही कि इस देश में आपको डरने की जरूरत नहीं है. जहां तक सुरक्षा का सवाल है मुझे पहले भी सुरक्षा मिली हुई थी. हम शराब माफिया, बालू माफिया, मेडिकल माफिया के खिलाफ लगातार बोल रहे थे. बावजूद इसके मुझे सुरक्षा नहीं मिली. मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है, जबकि कंगना जी से लेकर सत्ता में बैठे लोगों को जेड प्लस सिक्योरिटी मिल गई. अब तो मैंने गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिख दी है कि सुरक्षा लौटा दीजिए.”

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment