

दिवाली के मौके पर बॉलावुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक बार फिर केदारधाम पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस स्पिरिचुअल ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. उनके एक दिलचस्प वीडियो में वे अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहनकर घूमते भी नजर आ रही हैं.
सारा अली खान बेहद आध्यात्मिक हैं एक्ट्रेस को अक्सर अलग अलग पवित्र स्थलों पर देखा जाता हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने दिवाली 2024 के त्यौहार से पहले केदारनाथ की सैर की और पहाड़ों के पास आकाश को निहारते हुए और ध्यान करते हुए समय बिताया. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह अक्सर सोचती थीं कि पहाड़ों के पीछे क्या है जब तक कि उन्हें भगवान शिव का त्रिशूल नहीं मिला.
बता दें की एक्ट्रेस का केदारनाथ से एक खास रिश्ता है क्योंकि उन्होंने पवित्र स्थल के पास अपनी पहली फिल्म की शूटिंग की थी. इसके अलावा, फिल्म का नाम ही केदारनाथ था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत भी अहम किरदार में थे. तब से, सारा अली खान अक्सर इस पवित्र स्थान का दौरा करती रही हैं. कल, 29 अक्टूबर, 2024 को, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली 2024 से पहले अपनी हालिया यात्रा की तस्वीरें साझा कीं.
केदारनाथ पहुंची सारा अली खान
तस्वीरों में, सारा को उत्तराखंड के केदारनाथ की अपनी यात्रा का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने मंदिर के बाहर पोज दिए और आस पास के धार्मिक स्थलों का दौरा किया. खान ने भारी ऊनी कपड़े पहनकर आस पास के बाजारों की भी सैर की और मंदिर के पास पूजा की, जिससे उनकी यात्रा का भरपूर आनंद उठा.
एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘जय श्री, मंदाकिनी का बहना. आरती की आवाज़. दूधिया सागर. बादलों से परे. अगली बार तक. जयभोलेनाथ.’
