
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. आज (2) नवंबर) मुकाबले का दूसरा दिन है. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर करीब 160 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.
