
बिग बॉस सीजन 18 में एक के बाद एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो रहा है। इस शो में टोटल 18 कंटेस्टेंट आए थे जिसमें से चार का पत्ता बीते हफ्ते ही साफ हो चुका है। अब हाल ही में एक और ऐसा कंटेस्टेंट सलमान खान के विवादित शो से एलिमिनेट हुआ जिसके जाने की उम्मीद शायद फैंस ने भी इतनी जल्दी नहीं की होगी।
- बिग बॉस 18 से कटा एक और कंटेस्टेंट का पत्ता
- इस मजबूत कंटेस्टेंट को दिखाया गया बाहर का रास्ता
- जल्द ही सलमान खान के शो में होगी दो वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस सीजन 18 अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है और पुराने सदस्यों का एक-एक करके पत्ता साफ हो रहा है। अब तक हेमा शर्मा से लेकर नायरा बनर्जी,गुणरत्न सदावर्ते और मुस्कान बामने सहित कई कंटेस्टेंट इस विवादित शो को अलविदा कह चुके हैं।
इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है, उनमें शहजादा धामी, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोड़कर का नाम शामिल है। पांच मजबूत नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से अब एक और सदस्य का गेम दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है, जिसे इस हफ्ते उन्होंने सीधे-सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस हफ्ते कौन हुआ बिग बॉस 18 से आउट?
अविनाश मिश्रा लगातार लड़ाइयों को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं ईशा और एलिस का गेम भी दर्शकों को देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते शिल्पा शिरोड़कर थोड़ी चुप-चुप थीं, लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान के समझाने के बाद वह भी फॉर्म में नजर आ रही हैं।
तीन हफ्तों में कैसा रहा शहजादा धामी का गेम?
शहजादा धामी जब मंच पर आए थे, तो हर किसी को यही लगा था कि वह अविनाश मिश्रा की तरह ही इस गेम में दूर तक जाएंगे। हालांकि, ऐसा होता नहीं दिखा। पहले कुछ दिनों में तो वह पूरे जोश में रहे, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनका गेम डाउन होता चला गया। उन्होंने कभी अविनाश से झगड़कर, कभी रजत दलाल से लड़कर अपने आपको लाइमलाइट में रखना चाहा। उनके ‘किसी के बाप में दम है तो’, ‘एक फोन मिलाऊंगा तो पता चलेगा’ जैसे डायलॉग्स भी लोगों को एकदम फीके लगे। घर में उनकी दोस्ती सिर्फ नायरा बनर्जी और श्रुतिका के साथ ही दर्शकों को देखने को मिली। बीतते वक्त के साथ उनका गेम भी बोरिंग होता चला गया, जिसकी वजह से एक महीना पूरे होने से पहले ही उन्हें बिग बॉस 18 को अलविदा कहना पड़ा।
